भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आगाज 17 जनवरी 2025 से नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हो चुका है। इस कार्यक्रम का ऑफिशियल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस ऑटो एक्सपो के एक भाग “भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025” का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से होगा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में ऑटो कंपोनेंट्स और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के ओईएम अपने मौजूदा और आगामी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजीज का शोकेस करेंगे। आइए, भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 के बारे में सबकुछ जानते हैं।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 (भारत CE एक्सपो) के प्रथम संस्करण का आयोजन 19 से 22 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। एक्सपो के मुख्य आयोजक भारतीय निर्माण उपकरण निर्माता संघ (ICEMA) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) है। इसमें बढ़ते भारतीय कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (CE) उद्योग के नवाचारों और योगदानों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स, फाइनेंसर, टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स आदि शामिल होंगे। यह सीई उद्योग के लिए एक बेहतरीन मंच है और सीई उद्योग से संबंधित नीति वकालत के मामलों में उद्योग को अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने में भी मदद करेगा।
इस ऑटो एक्सपो के लिए इवेंट स्पॉन्सर जेसीबी (JCB) है। सिल्वर पार्टनर्स केस कंस्ट्रक्शन (CASE Construction), हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Hyundai Construction Equipment ), सैनी (SANY) जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। इसके अलावा एसोसिएट पार्टनर कोबेल्को (KOBElCO), को-एसोसिएट स्पॉन्सर स्कैनिया (SCANIA), श्विंग स्टेटर (SCHWING Stetter) हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच), भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई), इस्पात मंत्रालय, विदेश मंत्रालय (एमईए) और कोयला एवं खान मंत्रालय सहित सरकारी मंत्रालय इस आयोजन को सहयोग देंगे, जिससे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 (भारत मोबिलिटी एक्सपो) में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि मोटर शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए www.bharat-mobility.com पर जाकर विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करना है और अपनी डिटेल दर्ज करनी है। एक्सपो की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय की गई है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.i-cema.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
पिछला खबर
अगला खबर