हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी ग्लोबल सिटी परियोजना अब और भी बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रही है। अब इस स्मार्ट सिटी को दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) से सीधे जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए गुरुग्राम के नरसिंहपुर इलाके में 60 मीटर चौड़ी नई सड़क बनाने की योजना बनाई गई है, जो एक बड़े नाले के साथ तैयार की जाएगी।
फिलहाल यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए कच्चा नाला बनाया जा रहा है, ताकि जलभराव से बचा जा सके। इस नाले के साथ ही भविष्य में मजबूत सड़क तैयार की जाएगी जो हाईवे और ग्लोबल सिटी को आपस में जोड़ेगी। आइए, इंफ्रा जंक्शन की इस न्यूज में ग्लोबल सिटी परियोजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पटौदी रोड स्थित सेक्टर-36 और आसपास के क्षेत्रों में 1,000 एकड़ में फैली यह परियोजना, हरियाणा सरकार की अत्यंत प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इस सिटी को पहले ही द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा चुका है और अब इसे नेशनल हाईवे से भी कनेक्ट किया जाएगा, जिससे यहां तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। इस परियोजना को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा विकसित किया जा रहा है। नयी सड़क की योजना में जो भूमि आती है, वह खांडसा और मोहम्मदपुर, झाड़सा गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें से कुछ जमीन सरकारी है और कुछ निजी।
ग्लोबल सिटी का पहला चरण 587 एकड़ में विकसित हो रहा है, जिसमें शामिल हैं:
यह सभी काम दिसंबर 2026 तक पूरे होने की उम्मीद है। इस स्मार्ट सिटी में आवासीय टावर, ऑफिस, स्कूल, अस्पताल, स्टार्टअप जोन जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
नई सड़क और हाईवे कनेक्शन से ग्लोबल सिटी तक पहुंच आसान होगी। इससे निवेश बढ़ेगा, रोजगार के मौके मिलेंगे और गुरुग्राम का विकास और तेज़ी से होगा। आने वाले समय में यह इलाका नई पीढ़ी की रहन-सहन और कामकाजी जरूरतों को पूरा करने वाला केंद्र बन सकता है।
इस परियोजना पर चर्चा जिला समन्वय समिति की अगली बैठक में होने की संभावना है। उम्मीद है कि हाईवे कनेक्शन की मंज़ूरी के साथ यह क्षेत्र विकास की नई मिसाल बनेगा।
ग्लोबल सिटी गुरुग्राम जैसी बड़ी परियोजना का सीधा और गहरा असर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री पर होता है। ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट केवल एक शहर नहीं, बल्कि निर्माण उद्योग (Construction Industry) के लिए अवसरों का खजाना है। यह एक ऐसा हब बन सकता है जो आने वाले वर्षों में हजारों लोगों को काम, सैकड़ों कंपनियों को प्रोजेक्ट और लाखों लोगों को घर, ऑफिस और सुविधा देगा।
पिछला खबर
अगला खबर