केंद्र सरकार भारत माला परियोजना के तहत एक से बढ़कर एक एक्सप्रेसवे का कंस्ट्रक्शन करा रही है ताकि देश की जनता कम समय में ज्यादा लंबा सफर आरामदायक तरीके से पूरा कर सके। भारत माला परियोजना के तहत ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और यह दिल्ली को उत्तर भारत के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने में मदद करेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे में पूरी हो जाएगी। अभी दिल्ली से देहरादून का सफर 5 से 6 घंटे में तय होता है। इस एक्सप्रेस वे को जल्द ही आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा, इसके संकेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पूर्व में दे चुके हैं। आइए, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लेटेस्ट अपडेट जानें।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया जा रहा है। 210 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 6 लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे लोगों को इको फ्रेंडली और स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर एनर्जी पैनल्स और ग्रीन बेल्ट भी होगी। साथ ही स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर हरिद्वार और रुड़की के रास्ते देहरादून पहुंचेगा। रास्ते में कई शहरों और कस्बों को जोड़ते हुए यह सफर को आसान बनाएगा। इस एक्सप्रेसवे के मुख्य स्टॉप्स में बागपत, शामली, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार जैसे शहर आएंगे।
दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से बागपत, दूसरे चरण में बागपत से शामली और सहारनपुर, तीसरे चरण में सहारनपुर से रुड़की और हरिद्वार तथा चौथे चरण में हरिद्वार से देहरादून तक निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 13 हजार करोड़ रुपए है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है, जो 12/6 लेन का एक्सप्रेसवे है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि दो माह के अंदर ये एक्सप्रेसवे खोल दिया जाएगा। इस बयान के अनुसार मार्च 2025 में इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस एक्सप्रेस वे का काफी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
पिछला खबर
अगला खबर